विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर : डॉ.अरशद मंसूरी

नवाबगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत साहबगंज में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया!

संविलियन विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम कों सम्बोधित करतें हुए भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 17सितम्बर 2023 कों “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” की शुरुआत की थी! इसके लिए मोदी सरकार द्वारा 13 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया गया है! पार्टी पदाधिकारी गाँव-गाँव तक विश्वकर्मा योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ दिलाने का कार्य करें!


अधिक से अधिक शिल्पकारो और कारीगरों कों इस क्रान्तिकारी योजना से जोड़कर उन तक लाभ पहुंचाने का आह्वान करतें हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि काम होगा तत्काल क्योंकि आप है मोदीजी के वी.आई.पी.! मोदीजी ने वी.आई.पी कल्चर कों समाप्त करके एक आम व्यक्ति कों वी.आई.पी. माना है!
मुख्य अतिथि डॉ अरशद मंसूरी के द्वारा कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की गई एवं छोटे बच्चों को खीर खिलाकर अन्न प्रसन्न करवाया गया! यहीं नहीं पांच किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों कों डॉ अरशद मंसूरी ने प्रमाण पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया! सम्मान पाकर किसानो एवं महिलाओ ने प्रसन्नता व्यक्त की, तों वहीं ग्रामीण अभिभूत नज़र आये!


इस अवसर पर ग्राम पंचायत साहबगंज की महिला प्रधान श्रीमती अरुणा देवी कों भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने प्रमाण पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर नारी शक्ति कों नमन किया! इस दौरान भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश मंत्री हिरदेश कुमार मिश्रा, ए.डी.ओं पंचायत किशनपाल सिंह, ए.डी.ओ. सुखदेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से सी.एच.ओ. पूजा चौहान,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से मुख्य सेविका लीलावती, कृषि विभाग से गिरीश चन्द्र, राजस्व निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह आदि कर्मचारियों की उपस्थित रहीं!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?