नेकपुर कलां के पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मोहल्ले के आवागमन के लिए सर्विस लेन बनवाए जाने की मांग की

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज –कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर कलां के पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मोहल्ले के आवागमन के लिए सर्विस लेन बनवाए जाने की मांग की है। भाजपा नेता महेंद्र कटियार बसपा नेता विजय कटियार सुदेश पाल कैप्टन के यश पाल आदि ने जिलाधिकारी से भेंट कर प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ले की विकराल समस्या से अवगत कराया।
डीएम को अवगत कराया गया कि जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग 730C का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो जनपद में वघार नाला से पांचाल घाट तक फोरलेन बनना है जिसमें नाला का निर्माण कार्य हो रहा है। हमारे नेकपुर कलां मोहल्ले में आने जाने का एक मात्र एककट राजमार्ग पर है। एक मात्र रास्ता से मोहल्लेवासी व अन्य लोग अपने अपने खेतों व अन्य कही भी आते जाते है।
यह कट राजमार्ग में चौड़ीकरण में बन्द किया जा रहा है बीते दिनों रेलवे द्वारा उक्त कालोनी में बनी क्रॉसिंग को भी बन्द कर दिया गया है। मोहल्ले के निकट आरटीओ कार्यालय तथा मोहल्ले में ही ईएसआई का क्लीनिक भी है। जिसके लिये आने जाने का भी यही रास्ता उपयोग में लाया जाता है। रास्ता बंद हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी होगी। हम लोगों के खेत राजमार्ग के आस पास है जहां तक आने जाने में परेशानी होगी।
मोहल्ले में लगभग 5 हजार आबादी वाले मोहल्ले वासियों के लिये शहर से जुड़े रहने के लिये अन्य कोई रास्ता भी नही है। जिसके लिये सर्विस लेन का होना अति आवश्यक है। मोहल्ले वालों ने एक सर्विस लेन का निर्माण करवाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कही से कट से जोड़ दिया जाने की मांग की है जो रेलवे लाइन के किनारे केशव नगर चौरासी क्रासिंग मार्ग से जोड़ा जाए। भाजपा नेता महेंद्र सिंह कटियार ने बताया कि डीएम ने प्रार्थना पत्र को हाईवे अथॉरिटी को भिजवाकर मदद करने का वादा किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?