शमसाबाद,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज –अज्ञात वाहन ने मूंगफली दुकानदार की ठेली में मारी टक्कर ठेली टूटी दुकानदार बाल बाल बचे ।
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुइया खेड़ा निवासी दिनेश कुमार जो फैजबाग़ चौराहे पर मूग फली की ठेली लगाते है रात समय 10 बजे के लगभग दुकानदार अपनी ठेली का सामान पास में बने एक कमरे में रख रहे थे इस समय फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे कार चालक की कार अनियंत्रित हो गई और दुकानदार की ठेली में टक्कर मार दी जिससे ठेली टूट गई कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया.
