राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर के गांव बरुआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।जिसमें मुख्य अथिति एडीओं पंचायत अमित दिवाकर द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।एडीओं पंचायत द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया।एडियो पंचायत द्वारा लोगों को बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचना है जो किसी कारण वश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले सके तथा सरकार की योजनाओं से अछूत रह गए। इस कारण लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम किया जा रहा है तथा लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता CHO अभिषेक शुक्ला, CHO निशा खान तथा ग्राम प्रधान अजय प्रताप मौके पर मौजूद रहे.