कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ते हुए नजर आने लगे हैं । इस पर सतर्क हुई स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में आज सीएचसी कायमगंज में कोविड हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई गई । हेल्प डेस्क पर एंटीजन किट से कई लोगों की जांच भी की गई।
बीते दिवस आरआरटी की बैठक सीएचसी में अधीक्षक डा. शोभित कुमार की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें बढ़ते हुए कोविड केसो को देखते हुए टीम को सचेत रहने के निर्देश दिए गए और एंटीजन किट से जांचो की संख्या में इजाफा करने की बात कही। इसी को लेकर अधीक्षक की मौजूदगी में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना सीएचसी में की गई। खासी, जुखाम या कोविड से संबंधित लक्षण होगे। उनकी सबसे पहले कोविड की जांच होगी। यह जांच वर्तमान में आ रहे कोविड के केसो को देखते हुए की जा रही है। अधीक्षक ने बताया कि यदि एंटीजन किट से जांच में संबंधित मरीज पाजटिव आता है , तो उसको आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। इस दौरन एलटी राजपाल, ब्रजेश ने करीब एक दर्जन लोगो की जांच कर प्रभावित लोगों में जानकारी का प्रयास किया कि इनमें कोविड के लक्षण तो नहीं है।