फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज –जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आइजीआरएस की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत निस्तारण से पहले शिकायतकर्ता से बात अवश्य की जाए एवं स्वम निस्तारण आख्या का अवलोकन कर निस्तारण अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो यह सुनिश्चित किया जाए। आईजीआरएस पर डिफाल्टर ना होने दें एवं शिकायतों का ससमय निस्तारण किया जाए। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में यदि अनियमितता पाई गई तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।