फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज-आज समाजवादी पार्टी महानगर फर्रुखाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी का जन्मदिन महानगर अध्यक्ष जी के बजरिया सालिगराम स्थित आवास पर मनाया गया,कार्यक्रम की अध्यछता महानगर के अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा एवं संचालन अभिषेक गुप्ता ने किया.
अध्यछता कर रहे राघव दत्त मिश्रा ने सभी साथियों के साथ केक काटकर संबोधन में कहा कि हम आज सब उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीघायु की कामना करते है और प्रदेश अध्यक्ष जी के जन्मदिन पर शपथ लेते है कि इस 2024 के चुनाव मे हम सब अपनी पूर्ण निष्ठा औऱ ईमानदारी से राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के हांथो को हर परिस्थिति मैं मजबूत करना है इस मौके पर डॉ शिवम अवस्थी,कुलदीप भारद्वाज, गौरव सक्ससेना,सत्यम अवस्थी,अंकित चतुर्वेदी, खुर्शीद खा, अमन भारद्वाज,अमित यादव,उरूज खा, आदित्य मिश्रा, अतुल वर्मा,रिंकू यादव,अफजल खान,विवेक सक्सेना,नफीश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
