मोदी की गारंटी पर अल्पसंख्यकों कों पूरा भरोसा :- डॉ.अरशद मंसूरी

कम्पिल ,फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज :- अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्राम पंचायत कटिया में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करतें हुए कहा कि मोदी की गारण्टी पर अल्पसंख्यकों कों पूरा भरोसा हैं! इसीलिए 09 जनवरी कों अमरोहा के लाल एवं मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी कों मोदी सरकार के द्वारा “अर्जुन पुरस्कार” देकर सम्मानित किया गया! यहीं नहीं मुरादाबाद के शिल्पकार दिलशाद हुसैन कों 2022का पदम् श्री अवार्ड देकर पसमांदा मुसलमानो कों तरजीह देने का काम माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी ने किया हैं!


केन्द्र सरकार की मन्त्री स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब जाकर मदीना में मस्जिद मुनाब्बरा में जियारत की और मुसलमानो की तीर्थ यात्रा हज के मसलों पर चर्चा कर हज़ यात्रियों कों सहूलियत देने का काम मोदी सरकार कर रहीं हैं!
मुख्य अतिथि डॉ अरशद मंसूरी ने 05 गर्भवती महिलाओ नाजरिन, रूवीना, मुनीशा, हुमा की गोद भराई की गई एवं 05 शिशुओं कों खीर खिलाकर अन्नप्राशन करवाया गया! कार्यक्रम के अन्त में मोदी जी के नववर्ष -2024 के कैलेंडर, विकसित भारत की डायरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की बुकलेट ग्रामीणों कों वितरित की गई!


इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य लालाराम शाक्य, यात्रा के संयोजक सुदेश राजपूत, ए.डी.ओं कृषि राहुल कुमार, जल जीवन मिशन के रणवीर सिंह, ग्राम प्रधान तबस्सुम बेगम, पंचायत सचिव विवेक बाबू मिश्रा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मोहम्मद सिकंदर, पत्रकार अकरम खान, इमरान खान, फज़ल आफरीदी, तमजीद आलम, सैयदुल, कामरान खान, फ़तेहमीर खान, हाजी लालमियां, बाबू खान आदि लोग उपस्थित रहें!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?