देशभक्ति के नारों ने जगाया लोगों में उत्साह: सबसे ऊपर देश हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा- डॉ. रंजन गौतम


फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को भी कहीं तिरंगा रैली निकाली गई तो कहीं तिरंगे वितरित किए गए। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज से एक तिरंगा यात्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन गौतम के नेतृत्व में निकाली गई l
यह यात्रा सिविल अस्पताल लिंजीगंज से शुरू हुई जो कादरीगेट, लालदरवाजा, बढ़पुर, आवास विकास कालोनी होते हुए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में समाप्त हुई इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों का उत्साह चरम पर था l
इस दौरान एसीएमओ ने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि आज हमारे देश के नाम का डंका पूरे विश्व में बज रहा है l झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और न जाने कितने लोग आज़ादी की खातिर बलिदान हो गए l तब जाकर हम लोगों को आज़ादी मिली l
सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी ने कहा कि 15 अगस्त को हम लोग देश की आजादी की 75वीं वर्ष गांठ मना रहे हैं l यह आज़ादी बड़ी ही मुश्किल के बाद हम सबको मिली न जाने कितने लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण की बाजी लगा दी l
सिविल अस्पताल में तैनात मेडिकल आफीसर डॉ ऋषि नाथ गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस साल स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए जिले में भी जमकर तैयारियां चल रही हैं।
डॉ ऋषि ने कहा कि आज़ादी के मतवालों ने हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए कुछ लोग तो ऐसे थे जिनको कोई जान भी नहीं पाया l अब हम सभी यह प्रण लें कि अपनी आज़ादी को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे चाहे इसके लिए कुछ भी क्यों न करना पड़े ।
इस दौरान शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक, लैब टेक्नीशियन अंकित दीक्षित, फार्मासिस्ट परितोष अवस्थी, जुगल किशोर दुबे, मनोज सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?