फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-आज कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जोरदार तैयारी की गई। इस अवसर पर जिले के समस्त राम मंदिर, हनुमान मंदिर, व बाल्मिक मंदिरों में राम कथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि कराने एवं मकर संक्रांति पर्व की तैयारी की रणनीति बनाई गई।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। समस्त सरकारी भवनों की सजावट कराई जाए 22 जनवरी को सभी विद्यालयों में साफ सफाई व सजावट कराई जाए। सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में 14 व 22 जनवरी को गरीबों को कंबल वितरण कराना सुनिश्चित करें।नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान, निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान चलाने एवं शीतलहर से लोगों के बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। सभी सरकारी भवनों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों को चिन्हित कर उनकी साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर उन पर कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करे।
डीएम ने हिदायत दी कि सभी सभी उप जिलाधिकारी सीओ के साथ अपने अपने क्षेत्रों के सभी स्नान घाटों का निरीक्षण कर ले। गोताखोर को तैयार रखे जिससे कि कोई जनहानि न होने पाये, कोई भी अनाधिकृत घाट संचालित न होने पाये। जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि घाटो पर बड़े चेतावनी बोर्ड लगाए व प्रकाश की पर्याप्त व्यबस्था करे।
सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का आयोजन सुनिश्चित कराए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।