Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महानगर के अध्यक्ष के नेतृत्व में जनसुनवाई का तीसरा कैंप,33 लोगों ने अपनी समस्याएं बताई


फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-आज समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से महानगर के अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में मोहल्ला-मोहल्ला जनसुनवाई का तीसरा कैंप मोहल्ला बजरिया के पोस्ट ऑफिस के पास लगाया गया, जिसमें आज के कैंप के प्रभारी पूर्व सभासद कुलदीप भारद्वाज (महानगर उपाध्यक्ष) एवं पार्टी के नेता सत्यम अवस्थी,अमन भारद्वाज,अमित यादव,उरूज खान आदि पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में आम जनता की समस्यओं को सुना समस्या बताने वालों मैं सुनीता सिंह,संदीप सक्ससेना, गणेश राजपूत,माहिर अली,शमसाद,विष्णु,अवदेश यादव,राम नरेश राठौर,शुशील शाक्य,अमन पाठक ,अनुराग बाल्मीक,सुनील कुमार बाल्मीक,जगदीश समेत 33 लोगों ने अपनी समस्याएं बताई.

जिस पर महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने बताया समस्याओं में प्रमुख समस्याएं जैसे वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन ,हैंडपंप खराब होना ,राशन कार्ड सम्बंधित है एवं नगर पालिका संबंधित समस्याएं सामने आई जिन समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के बारे में बताया गया एवं जो समस्याएं बची हैं उनके लिए महानगर समाजवादी पार्टी संबंधित अधिकारियों से मिलने का कार्य करेगी एवं समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेगी। एवं महानगर अध्यक्ष ने बताया मोहल्ला-मोहल्ला जनता की समस्या का अगला कैम्प रकाबगंज खुर्द मोहल्ले पर लगाया जाएगा,जिसके प्रभारी टीटू यादव व सहप्रभारी रवि बाल्मीक होंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?