फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज –कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निकलने वाली एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा को लेकर साधारण सभा बैठक का आयोजन किया गया ।
रविवार को शहर के नुनहाई स्थित दुर्गा माता मंदिर में अयोजित बैठक का शुभारंभ भगवान नटराज का आवाह्न कर संस्था के ध्येय गीत से हुआ ।
बैठक में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24 जनवरी को निकलने वाली एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा पर विचार विमर्श कर तैयारियों पर चर्चा की गई। यात्रा शहर के प्राचीन कालीन पांडेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरू होकर पल्ला मठिया,चौक,घुमाना,लाल सराय,लालगेट होते हुए स्वराज कुटीर में यात्रा का समापन होगा।
प्रतिवर्ष निकलने वाली यात्रा में इस बार वीर शिवा जी,रानी लक्ष्मी बाई, और भारत माता के स्वरूप रहेंगे ।
इसके साथ ही बांदा का लोकप्रिय दिवारी लोक नृत्य व राम मंदिर अयोध्या की झांकी के दर्शन के दर्शन होंगे।
साहस इंडिया ग्रुप डीजे,संघ घोष,ढोल,बीन सपेरा ,राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ देश भक्ति गीतों की गूंज होगी।
यात्रा में राजस्थान,गुजरात,हरियाणा,पंजाब, केरल,तमिलनाडु,अरुणाचलप्रदेश,हिमाचल प्रदेश,गोवा,जम्मू कश्मीर,उत्तर प्रदेश,आदि की वेशभूषा व भारतीय परिधान मंगलवेश में कला साधक व विद्यालयों की छात्र छात्राएं कदम ताल करते हुए नजर आएंगे। विभिन्न धर्मों पंथों को दर्शाती इस यात्रा में भारतीय संस्कृति व राष्ट्रीयता की झलक देखने को मिलेगी।
प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संस्था के कलाकारों की यात्रा एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा देश शहीदों कलाकारों को समर्पित होती है । इस यात्रा में जन जन की भागीदारी हो, प्रत्येक राजनैतिक दल,सामाजिक संगठन, धार्मिक संस्थाएं शामिल ऐसा प्रयास रहता है ।
बैठक में सदस्यों ने यात्रा के संबंध में सुझाव दिए। संयोजक अमन अवस्थी ने कहा कि यात्रा की तैयारी में हम सभी जुटे हुए हैं।
अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने सभी कला साधकों से आग्रह किया की वह अपने प्रांत की भेषभूषा में सम्मिलित हो । उन्होंने बैठक में आए सभी सदस्यों पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया । संचालन सचिव दिलीप कश्यप ने किया । इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू, अरविंद दीक्षित,अर्पण शाक्य, अर्चना द्विवेदी,प्रिया वर्मा, स्नेहा श्रीवास्तव,आकांक्षा सकसेना,नेहा सक्सेना,हेमलता श्रीवास्तव, सुबोध शुक्ला, आदेश अवस्थी, किरण त्रिवेदी, रजनी लौंगवानी, बी के पूनम दीदी, राम मोहन शुक्ल, प्रवीण मिश्रा, कार्तिकेय आर्य,रोहित शर्मा, डॉक्टर अंकुर सक्सेना, राम अवतार शर्मा इंदु, दीपक रंजन सक्सेना,कुल भूषण श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, समरेंद्र शुक्ल कवि, सोमेश गुप्ता,प्रवेश वर्मा,शालू अग्रवाल,आदि लोग उपस्थिति रहे।
।
