कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के युवा जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम के नेत्रत्व् मे व उनके पदाधिकारीयों के सहयोग से ईटों के भट्टों पर काम करने वाले मजदूर व उनके बच्चों व माहिलाओ को जैकेट टोपा मफलर गरम सूट पजामी इनर कंबल मोजा इत्यादि चीजें मकसंक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए वितरित किए गए।
मानव सेवा ही सच्ची सेवा है के वाक्य को सार्थक करते हुए निरंतर गरीवो के हित मे काम करते हुए अपने प्रतिष्ठान पर भी गरीव महिलाओ बच्चो ओर बूड़ो को गर्म वस्त्र वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दान देने के लिए किसी स्थान विशेष की आवश्यकता नही होती वस एक अटल दृढ़ निश्चय व निस्वार्थ सेवा का भाव हृदय में होना चाहिए। इस मौक़े पर युवा जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंशाराम व उनके सहयोगी प्रमोद वर्मा, दिनेश राठौर ,नरेश शर्मा, हिमांशु शर्मा ,राजीव राजपूत ,सुमित शाक्य,प्रांशु वाथम आदि सभी लोग उपस्तिथ रहे।
