मां गंगा सेवा समिति फतेहगढ़ द्वारा मकर संक्रांति पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-मां गंगा सेवा समिति फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा पांचाल घाट में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया गंगा तट पर भारी मात्रा में पॉलिथीन कांच की फोटो मूर्तियां मिली जिनको गंगा तट से उठाकर उनका भू विसर्जन किया गया समिति द्वारा प्रशासन से बार-बार यह अपील की जाती है की गंगा तट के आसपास पॉलिथीन का बिल्कुल भी प्रयोग ना किया जाए जिससे गंगा जी स्वच्छ और निर्मल बनी रहे और आने वाले मेले में पत्तल और दोनों कागज के मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल किए जाएं किसी प्रकार की फाइबर या प्लास्टिक का इस्तेमाल गंगा तट के आसपास बिल्कुल भी ना हो सभी नगर वासी मेल को भव्व और सुंदर बनाएं रखें यह हम सभी का दायित्व है.

इस अवसर पर आलोक चतुर्वेदी रिंकू कटियार वरुण अग्निहोत्री सुमित द्विवेदी गोपाल दुबे दुर्गेश मिश्रा अनुज प्रताप सिंह राजीव वर्मा शिवा मिश्रा राजेंद्र बाथम नीतू मिश्रा अश्वनी त्रिपाठी आशीष मिश्रा आदि गंगा सेवक उपस्थित रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल