समाजवादी पार्टी द्वारा भोजपुर विधानसभा की कमेटी विधानसभा अध्यक्ष ने घोषित की

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भोजपुर विधानसभा की कमेटी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव द्वारा घोषित की गई । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव मौजूद रहे, उन्होंने भोजपुर विधानसभा की समस्त कमेटी के सदस्यों को बधाई देकर अपेक्षा की है कि जल्द से जल्द लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपने बूथ स्तर पर सक्रिय होकर के मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के पक्ष में जागरूक करें। जिला अध्यक्ष ने ने कहा कि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कतई शिथिलता न बरती जाए। जिस प्रकार विपक्षी पार्टी लोगों को भ्रमित कर रही है, हमें दोगुनी ऊर्जा के साथ हमारे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर के समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों योजनाओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में जन-जन तक जाना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव ने घोषित कमेटी के सदस्य को शुभकामनाएं प्रेषित की । जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने सभी सदस्यों से अपील कर साथ मिलकर कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी , जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, रमेश चंद्र कठेरिया,शिवशंकर शर्मा, पवन गौतम, विशाल यादव सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?