अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज – अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध बालिस्टर सिंह बीती रात अपनी झोपड़ी में सो रहे थे| सुबह जब 7 बजे उनकी पत्नी उर्मिला उन्हें उठानें गयीं तो वह बेहोश मिले|परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लेकर पंहुचे,जहाँ चिकित्सक नें वृद्ध को मृत घोषित कर दिया| मृतक की पत्नी उर्मिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष कामिल खान, तहसीलदार कर्मवीर व लेखपाल श्याम बाबू नें मौके पर जाकर जाँच की| बीती रात झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग नें झोपड़ी में ही दम तोड़ दिया| सुबह जानकारी होनें पर परिजनों में कोहराम मच गया| बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड के चलते वृद्ध की हदयगति रुकनें से मौत हो गयी| कडाके की सर्दी के चलते तापमान की स्थिति 4 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गई है। ऐसे में बच्चों एवं बुजुर्गों का ख्याल रखना परिवार की नैतिक जिम्मेदारी बन चुकी है। जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन जाती है। यही वजह है कि 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अधिक सर्दी के कारण झोपड़ी में दम तोड़ दिया। तहसीलदार एवं पुलिस का कहना है कि मृत्यु का कारण हृदय गति या सर्दी हो सकता है। लेकिन यह भी परीक्षण के उपरांत ही पता चल पाएगा।
