संविदा लाइनमैन के सहयोगी की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत

जहानगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

हाईटेंशन लाइन के टूटे तार को ठीक करते समय संविदा लाइनमैन के सहयोगी की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआबजा दिए जाने की मांग की है।थाना क्षेत्र के ग्राम खगरिया निवासी 21 वर्षीय सुबोध पुत्र श्री राम राजपूत संविदा लाइनमैन लालू का सहयोगी था। शनिवार को मुसाखिरिया राम जानकी मंदिर में हाई टेंशन लाइन का तार टूटनें की सूचना पर पहुंचा। उसने जमीन पर टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार को हाथ से पकड़ लिया। जैसे ही उसने तार पकड़ा अचानक बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी। जिससे हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। करंट लगने से सुबोध की मौके पर ही मौत हो गयी।

जिसके सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनों में चीत्कार मच गयी। मृतक की माँ महेंद्रवती का रो-रो के बुरा हाल हो गया।मौके पर एसडीएम संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष देवेश कुमार, एसडीओ राम प्रवेश मौके पर आ गए। परिजनों ने 10 लाख मुआवजा देनें की मांग की। बाद में अधिकारियों व भाजपा नेता शैलेन्द्र राजपूत के समझानें पर परिजन मान गये। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?