अमृतपुर,फर्रुखाबाद-योगी सरकार चाहे लाखों प्रयास कर ले उसके बावजूद भी दबंगों के हौसले बुलंद है।योगी सरकार के लाख प्रयास निरर्थक साबित हो रहे हैं।दबंग किस्म के लोग चकरोड पर कब्जा किए हुए हैं।जनपद फर्रुखाबाद के गांव अंटिया निवासी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी सहित कई ग्रामीणों ने चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त करने के संबंध में उप जिलाधिकारी से संपूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है जो लगभग 50 मीटर तक बन चुकी है।जिसमें चकरोड पर गांव के ही शिवम पुत्र जगदीश व उनकी माता ने चकरोड को जोत कर अपने खेत में मिला लिया है।जब उक्त लोगों ने इसका विरोध किया,तब दबंग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे।प्रार्थी गण के घरों पर दो बेटियों की बारात आने को है।दबंगों ने रास्ते को बंद कर दिया है। क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के द्वारा 19/1/ 2024 को नाप की गई थी फिर भी शिवम पुत्र जगदीश व उनकी माता, सतीशचंद्र पुत्र सुखदेव,गिरीशचंद्र पुत्र सुखदेव, गोपाल पुत्र गिरीशचंद्र, कनक पत्नी हरिनंदन आदि इंटरलॉकिंग का काम नहीं होने दे रहे हैं।