फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज –समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी महानगर फर्रुखाबाद की ओर से महानगर के अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में मोहल्ला-मोहल्ला जनसुनवाई का चौथा कैंप मोहल्ला रकाबगंज खुर्द के बाल्मिक मंदिर पर लगाया गया, जिसमें आज के कैंप के प्रभारी पार्टी के नेता टीटू यादव एवं पार्टी के जिला सचिव शिव शंकर शर्मा, सत्यम अवस्थी,अमन भारद्वाज,अमित यादव,रवि आदि पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में आम जनता की समस्यओं को सुना समस्या बताने वालों मैं नन्ही देवी,महेश चंद्र,प्रभात कुमार,वीरभान सिंह,अमन यादव,सूरज शाक्य,डॉ दीपक पाल, उमा सागर,सुशील कुमार,सचेन्द्र,बाल्मीक,राम नरेश समेत 29 लोगों ने अपनी समस्याएं बताई.
जिस पर महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने बताया समस्याएंओ मैं प्रमुख समस्या एक स्वर मैं सभी ने बताया यहाँ शहीदा बेगम के नाम से एक कोटा है जिसमे हर वस्तु कम तोली जाती है हम सबको कम तौल करके ही राशन मिलता है,दूसरी समस्या वहाँ के लोगो ने बताया की इस रोड के फुटपाथ का निर्माण नहीं हुआ है कृपया उसे कराने का कष्ट करें, तीसरी समस्या वहां के लोगों ने बताया की गलियों में विद्युत के तार बहुत नीचे झूल रहे हैं कई बार टूट कर सड़क पर गिर जाते हैं विद्युत विभाग को कई बार बताया जा चुका है लेकिन विभाग कुछ नहीं करता हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तारों के नीचे से निकलते और बैठते हैं चौथी समस्या एक व्यक्ति ने अपना नाम छुपाते हुए कहा कि मैं नगर पालिका में ठेकेदार के नेतृत्व में कार्य कर रहा हूं जहां सरकारी तंत्र से लगे हुए लोगों की अगले महीने की सैलरी का लेखा-जोखा लिखा जाने लगा वही हम जैसे ठेकेदारी में लगे हुए लोगों की पिछले महीने की ही सैलरी अभी भी नहीं मिल पाई है आदि नगर पालिका संबंधित समस्याएं सामने आई जिन समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के बारे में बताया गया एवं जो समस्याएं बची हैं उनके लिए महानगर समाजवादी पार्टी संबंधित अधिकारियों से मिलने का कार्य करेगी एवं समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेगी। एवं महानगर अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया मोहल्ला-मोहल्ला जनता की समस्या का अगला कैम्प नाला मच्छरठा पर लगाया जाएगा,जिसके प्रभारी सपा नेता अभिषेक सिंह होंगे।