कायमगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
लीक से हटकर एवं इस्लामिक मान्यताओं के विपरीत अपने सम्पूर्ण शरीर का दान करने वाले देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी प्रभु राम के विराजमान होने की ख़ुशी में दिये बाँटकर लोगों कों दीपक जलाने और रोशनी करने के लिए प्रेरित किया !
मुस्लिम समुदाय से आने वाले राम भक्त डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि हमारी टीम प्रत्येक घर में 05 दीपक बाँटकर प्रकाश प्रज्वलित करने का आग्रह कर रहीं हैं ! वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने राम कों अपना आराध्य बताते हुए 22 जनवरी कों प्राण प्रतिष्ठा होने एवं राम राज्य की स्थापना होने पर हर्ष व्यक्त किया हैं!
डॉ अरशद मंसूरी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि घर-घर जाकर कुण्डी बजाकर प्रत्येक घर 05 दीपक वितरित कर सामाजिक समरसता की मिशाल पेश की एवं हिन्दू -मुस्लिम एकता कों बल देकर सामाजिक सौहार्द स्थापित किया!
