बाढ़ का पानी बढने से कई गाँव जलमग्न,पानी में घुसकर ही लोग कर रहे आवागमन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

राजेपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ का पानी रविवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पंहुच गया | इससे गंगा के तटवर्ती इलाकों में हड़कंप मच गया है| बाढ़ का पानी बढने से कई गाँव जलमग्न हो गये है जबकि कई तक पानी पंहुचनें वाला है । गंगा का जल स्तर बढने से लोगों में खलबली है| तहसील अमृतपुर के ग्राम तीसराम की मडैया में गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों की झोपड़ी में पानी भर गया है, पानी में घुसकर ही लोग आवागमन कर रहे हैं| लेकिन अभी तक राजस्व टीम या किसी आला अधिकारी ने गांव में जाकर जायजा तक नहीं लिया गलियों और सड़क पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को खेतों तक जाना मुश्किल हो रहा है। गांव चितार चारों तरफ से पानी से घिरा है। गांव के लोगों का आवागमन बंद है। अमृतपुर क्षेत्र के गांव माखन नगला, जटपुरा, कहिलिहाई, सुंदरपुर, बरुआ नगला दुर्गू, जोगराजपुर, उदयपुर, रामपुर, लायलपुर, कुसुमापुर, कुबेरपुर, भाऊपुर चौरासी, कुतुलूपुर, करनपुर घाट, कुड़री सारंगपुर के पास व खेतों में पानी भर गया है।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?