अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पांडेय ने कहा देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ . श्री पांडेय ने कहा कि ये हमारे देश का संविधान ही है जिसकी वजह से आज देश के हर नागरिक की सरकार बनाने में भागीदारी होती है.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, “पिछले 74 वर्ष से भारत का संविधान जाति, वर्ग, संप्रदाय, क्षेत्र और अन्य तमाम अवरोधों को समाप्त करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है. यह हमारे संविधान की ही महानता है कि विश्व में लोकतंत्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले तमाम देश जो खुद को आज की व्यवस्था को अनुसार सबसे प्रगतिशील मानते हैं, उन देशों ने लंबे समय तक महिलाओं को मताधिकार से वंचित किया था. भारत वो देश है जिसने संविधान लागू करने के साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया था कि भारत में लिंग, जाति, क्षेत्र, धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा.”