फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-काशीराम कालोनी में 1 ब्लॉक से 81 ब्लॉक तक सभी ब्लॉकों को बिजली दी जा रही है किन्तु सिर्फ 21 ब्लॉक से 35 ब्लॉक की बिधुत पूर्ति को काट दिया गया है जिस कारण इन 15 ब्लॉकों में 250 परिवारों को बिधुत्त की समस्या हो रही है जिसकी जानकारी हमने समस्त अधिकारीगणो को दी है किन्तु कोई भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है अगर लाइन मैने गौतम को कहा भी जाए लाइट को सही करे तो वह सभिंसे 20.20रुपए एकत्रित करने को कहता है जबकि हम सभी ने कई बार 500 से600 रुपए तक दिए है.
हिमांशु गुप्ता जिलाध्यक्ष विधार्थी प्रकोष्ठ हिन्दू महासभा निवेदन है लाइन मैन को तत्काल हटा कर नया लाइन मैन अवगत कराया जाए एवं आप तत्काल ट्रांसफार्मर को रखवाकर 250 परिवारों को बिजली देने की कृपा करे। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष मोनू तिवारी नगर अयक्ष महिला मोर्चा पुष्पा ठाकुर युवा जिला महामंत्री संतोष त्रिवेदी विद्यार्थी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यांश पाठक उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी खुशी कश्यप मंत्री रामा ठाकुर आधी रहे.