सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज –जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ACMO दलवीर यादव ने औचक निरीक्षण किया।जिसके कारण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।जिसमें उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आयुष्मान भव मेले का निरीक्षण किया गया।ओपीडी को देखकर नाराजगी व्यक्त की।लैब रूम में रखी कई मशीने बंद मिली। जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त की।लेबर रूम तथा वार्ड रूम का निरीक्षण किया।वार्ड रूप में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की तथा उसे स्वच्छ रखने के लिए निर्देशित किया।ACMO नें राजेपुर चिकित्सा प्रभारी को रोशनी की उत्तम व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।ACMO ने मीडिया को बताया कि आज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू हो गया है। इसके सिलसिले में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।मौसम खराब होने की वजह से ओपीडी अच्छी नहीं है।जिसमें केवल 45 मरीज देखे जा चुके है।लेबर रूम का निरीक्षण किया गया।इसमें दो प्रसव हो चुके हैं।वार्ड में सफाई की आवश्यकता है।जिसके लिए चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है।रोशनी की नितांत आवश्यकता है।ACMO ने बताया कि उनके द्वारा जब चिकित्सा प्रभारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास जनरेटर का बैकअप नहीं है।रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि राजेपुर चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी अवकाश पर है जिनका दायित्व प्रमित राजपूत द्वारा निभाया जा रहा है।जिसके लिए प्रमित राजपूत को निर्देशित किया गया। अलीगढ़ में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर एनम द्वारा लोगों से टीकाकरण कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।जिसके संबंध में ACMO ने बताया कि MOIC के द्वारा जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। ACMO का कहना है कि डीजल की उत्तम व्यवस्था की गयीं है,डीजल की कोई कमी नहीं है लेकिन चिकित्सा प्रभारी डीजल न होने की बात कहते है।जिससे साफ जाहिर होता है कि ACMO द्वारा मीडिया को गलत जानकारी दी जा रही है या राजेपुर चिकित्सा प्रभारी मीडिया को गलत जानकारी देते हैं।एक्स-रा व जांच कराने आ रहे मरीज लाइट की उत्तम व्यवस्था न होने के घंटों इंतजार में बैठे रहते हैं।मौके पर डॉ. रजत कटियार, डॉ. अलोक कटियार, डॉ. प्रमित राजपूत सहित समस्त स्टॉफ मौके पर उपस्थित रहा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?