फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- पुलिस नें ई-रिक्शा लूट करने वाले तीन शातिरों को चोरी की बैट्री व ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया है. उनका न्यायालय के लिए चालान किया. जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया .थाना मऊदरवाजा के समसेरखानी निवासी अलीम पुत्र सिराजुद्दीन नें थाना पुलिस को सूचना दी कि उसका ई-रिक्शा तीन अज्ञात लोगों नें लूट लिया. जिस पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की. जिसके बाद थाना पुलिस नें सौरभ बाथम व सचिन पुत्र छोटेलाल, निवासी पचपुखरा, गोलू उर्फ रामजी पुत्र कल्लू जाटव निवासी मुरहास कन्हैया को गिरफ्तार किया.आरोपियों के पास पुलिस को एक ई-रिक्शा व आठ ई-रिक्शा की बैट्री व एक बाइक बरामद की.
