मोहम्मदाबाद ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज -पुलिस नें चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के साथ फरार चल रहे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
बीते लगभग 5 दिन पूर्व 2 फरवरी को ग्राम बिहार कोतवाली मोहम्मदाबाद निवासी सीता देवी पत्नी भगवान दास नें ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने के आरोप में गाँव के ही अभिषेक पुत्र मनोज उर्फ पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी . बुधवार को घटना के लगभग चार दिन बाद ही अभिषेक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ट्राली भी बरामद कर ली.
