फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आव्हान पर आज समाजवादी पार्टी महानगर फर्रुखाबाद की ओर से महानगर के अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में मोहल्ला-मोहल्ला जनसुनवाई का कैंप मोहल्ला फतेहगढ़ चौराहे के पास लगाया गया.
जिसमे आज के कैंप के प्रभारी पूर्व प्रदेश सचिव यूनिस अंसारी ने महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा एवं जनसुनवाई में आए हुए पार्टी के सभी पदाधिकारी का माल्यार्पण कर इस जनहित के कार्य के लिए शुभकामनाएं देकर स्वागत किया,एवं आज के कैंप के प्रभारी समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव यूनुस अंसारी एवं पार्टी के महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, महानगर उपाध्यक्ष खुर्शीद खान,जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव,सत्यम अवस्थी,आदि पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में आम जनता की समस्यओं को सुना। मोहल्ला मोहल्ला जनसुनवाई में शहनाज बेगम,रामप्रकाश,अनिल कुमार,यूसुफ,हरि,राजा खान,शादाब,जाहिद,भगत,शाकिर,वीरसिंह,रामचंद्र,भैयालाल,जाकिर अली,सुरेंद्र यादव,जितेंद्र शुक्ला, संजू,सागर सिंह समेत 47 लोंगो ने अपनी समस्या बताई.
प्रमुख समस्याओं मैं सभी ने एक स्वर में बताया रोडों के किनारे गंदगी के ढेर है,गलियों मैं रोज झाड़ू नही लगती,सभी ने बताया यहाँ आवारा कुत्ते,बंदरो व गौ वंशो से पूरे फतेहगढ़ वासी बहुत परेशान है ,एवं इनकी वजह से रोज आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है आदि नगर पालिका की समस्या सामने आई, जिसे महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा एवं केम्प प्रभारी यूनुस अंसारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को समाधान हेतु बताया गया,एवं जो समस्या बच गयी है उनके लिए समाजवादी पार्टी महानगर फर्रुखाबाद सम्बंधित अधिकारियों से मिलने का कार्य करेगी। एवं महानगर अध्यक्ष ने बताया मोहल्ला-मोहल्ला जनता की समस्या का अगला केम्प थाना मऊदरवाजा के पास लगाया जाएगा,जिसके प्रभारी महानगर सचिव उरूज खान होंगे।