फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भारत विकास परिषद् महीयसी महादेवी शाखा फर्रुखाबाद द्वारा मां चंद्रावती इंटर कॉलेज के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री मुकेश राजपूत सांसद फर्रुखाबाद ने झंडा रोहड़ किया उपस्थित सभी ने बच्चों के मधुर स्वरों के साथ ,राष्ट्र गान ” जन गण मन” का गायन किया। साथ ही परिषद् की परंपरा अनुरूप वंदेमातरम गीत गाया, सांसद जी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया। संस्था के सदस्यों ने माननीय सांसद जी को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। बच्चों ने , मेरा रंग दे बसंती चोला, ऐ वतन ऐ वतन जाने मन, मेरे प्यारे वतन एवम् “आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के, हम बच्चे हिंदुस्तान के हम बच्चे हिंदुस्तान के” आदि गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। स्वेता दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए।
सांसद जी ने अपने उदबोधन में मे कहा जब आजादी मिली थी तब जनसंख्या बहुत कम होने के बाद भी हम और चीजों के साथ साथ अनाज के लिए भी दूसरों पर निर्भर होते थे , आज हम आत्मनिर्भर हो गए है, देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे ही आगे बढ़ रहा है माननीय मोदी जी का ” सबका साथ सबका विकास” सार्थक हो रहा है। अन्त में संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवम् प्रांतीय मीडिया प्रभारी आलोक रायजादा ने माननीय सांसद जी का हमारे कार्यक्रम में व्यस्तता होने के बाद भी समय देने के लिए, कालेज प्रबंधक श्री अमित राजपूत जी एवम् श्रीमती कमलेश कुमारी जी को बहुत ही अच्छी व्यवस्था के लिए, सभी अध्यापकों को जिनके दिशानिर्देशन में बच्चों ने इतना सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया , सभी प्रतिभागी बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए एवम् उपस्थित सभी को अपने अमूल्य समय में से समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद दिया।