फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्मार अली ज़ैदी एव कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एडवोकेट व युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा और मोबिन अंसारी पूर्व सभासद ने थाना अध्यक्ष कादरी गेट से की मुलाकात. दो दिन पूर्व पांचाल घाट पर रामनगरिया स्टेण्ड मालिक द्वारा युवक कांग्रेस कन्नौज जिलाध्यक्ष अम्बुज शुक्ला व उसके साथी के साथ मारपीट करने की घटना के सम्बंध में मुलाकात की. इस पर थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर दिया गया हैं एव निष्पक्ष एवं प्रभावी जांच की जा रही हैं एवं यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों के प्रति कार्यवाही की जायेगी. जनपद के समस्त कांग्रेस जन ने उक्त घटना की घोर निंदा की है।