अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
भारतीय किसान यूनियन (टिकैट गुट) के द्वारा शिकायतों का निस्तारण न होने के संबंध में उप जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी को चेताया गया कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी शिकायतों का निस्तारण न हुआ तो 13.2.2024 को तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारियों ने अमृतपुर तहसील पहुंचकर तहसील के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया तथा उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।जिसमें उन्होंने उपजिलाअधिकारी को अवगत कराया कि दिनांक 10.12. 2024 एवं दिनांक 11. 2.2024 को ग्राम कमालुद्दीनपुर में राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में पैमाइश की गई थी।
उपरोक्त गलत पैमाइश को लेकर तीन प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं उनके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि 24 घंटे के अंदर उपरोक्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया जाए।निस्तारण उपरोक्त समय में न होने की स्थिति में 13.02.2024 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों द्वारा तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।