फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – आज नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के निर्देश पर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया. जीएसटी विभाग द्वारा वर्ष 17 व 18 व 19 में गलत जारी किए जा रहे नोटिसों के विरोध में सांसद मुकेश राजपूत को ज्ञापन दिया गया. सांसद के उपलब्ध न होने के कारण उनके निवास पर सांसद के पुत्र अंकित राजपूत को ज्ञापन सौंपा गया. जिसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान व नगर महामन्त्री राकेश कुमार सक्सेना व नगर युवा अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने किया।
जिसमे नगर अध्यक्ष , हाजी मो0 इख़लाक़ खान नगर महामन्त्री, राकेश कुमार सक्सेना नगर युवा अध्यक्ष, अंकुर श्रीवास्तव नगर चेयरमैन, सरदार जगदीप सिंह नगर प्रभारी , ठाकुर सर्वेंद्र सिंह नगर संरक्षक पुनीत दुबे उर्फ बॉबी दुबे नगर उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रकाश आर्य व डॉ0 महेंद्र श्रीवास्तव व शाहिद अंसारी पप्पू साहबगंज अध्यक्ष श्री राजू भारद्वाज कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण श्रीवास्तव सुथटटी अध्यक्ष , आफताब अंसारी महामन्त्री, लईक सिद्दीकी महिला नगर अध्यक्ष सोनी शुक्ला महामन्त्री अनिता शर्मा व गोपाल सक्सेना व सत्यवीर पाल व सुनील पाल अंजू सलमानी व मोनू मिश्रा व सानू तिवारी व प्रशांत पांडेय व रवि गुप्ता शानू तिवारी व रितेश दीक्षित व अवधेश श्रीवास्तव सचिन शर्मा विनोद दीक्षित मो0 नफीस व शान मो0 व आशीष वर्मा व सौरभ सक्सेना व श्रीमती किरन सिंह व श्रीमती अल्पी शर्मा आदि लगभग एक सैकड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।