शाहनवाज खान की रिपोर्ट
शमसाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव हंसापुर गौराई में जमीनी विवाद को लेकर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र सोनेलाल,दीक्षा पुत्री सुरेश,नितिन उर्फ प्रियांशु पुत्र सुरेश,सुरेश पुत्र अजराइल सिंह,निर्मला पत्नी सोने लाल,रामकीर्ति पत्नी राजेश,अनीता पत्नी राजीव,संगीता पत्नी सुरेश निवासी हंसापुर गौराई को परिवार के ही जुगेन्द्र(पत्नी सुनीता) पुत्र वेदराम,वीरेन्द्र(पत्नी रामसखी) पुत्र वेदराम,कीरेन्द्र(पत्नी लक्ष्मी)पुत्र वेदराम,रवित,रजित,शुभम पुत्र जुगेन्दर,अतुल,रोहित पुत्र कीरेन्दर व इनकी रेखा तथा प्रिया,रेलती,मोनती, लक्ष्मी पुत्री वीरेन्द्र (पत्नी रामसखी) ने कल शाम घर में घुसकर मारपीट की जिससे राजीव,नितिन उर्फ प्रियाशु,दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने शमसाबाद थाने में तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए सभी लोगों को अस्पताल भेजा जिसमें हालत को गंभीर देखते हुए राजीव, दीक्षा,प्रियांशु को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया। दोनों पक्षों का कायमगंज तहसील में जमीन बंटवारे को लेकर मुकदमा विचाराधीन है,इसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो कि झगड़े में बदल गई।