सपा शीघ्र बनाएगी लोकसभा चुनाव के लिए निगरानी समिति

फर्रुखाबाद, आरोही  टुडे न्यूज-  समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से पार्टी पदाधिकारीयों के बीच चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सर्वप्रथम यह निर्णय लिया गया कि चुनाव के दौरान एक निगरानी समिति का गठन किया जाएगा, यह निगरानी समिति इस बात पर पूरे जनपद में निगरानी रखेगी की पार्टी का कोई भी पदाधिकारी, नेता अथवा कार्यकर्ता दूसरी पार्टी के नेताओं के बीच में बैठकर अपनी पार्टी को कमजोर ना करें ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल पार्टी से निष्कासित किए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही इस पर चर्चा की गई की पार्टी संगठन के सभी लोग किस प्रकार से प्रत्याशी के साथ लगकर कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने व प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए एकजुट हों। यह भी चर्चा हुई कि इंडिया गठबंधन के तहत जितने भी दलों के जिला अध्यक्ष या संगठन जनपद में मौजूद है उन्हें जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह द्वारा आमंत्रित कर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हुआ। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का बेस वोट गांव का किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक है हमें अपने संगठन के माध्यम से गांव गांव जाकर इन सभी लोगों से संवाद करना है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक प्रसारित करना है जिससे पार्टी का वोट और मजबूती के साथ हमारे साथ खड़ा हो सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना ने कहा कि हमें अपने नेताजी के समय के पुराने साथियों को दोबारा से जगाना पड़ेगा जिससे उनके तजुर्बे और पुराने जुनून से हमारे नए कार्यकर्ताओं में और जोश आ सके। उन्होंने कहा धीरे-धीरे लोग यह चर्चा करने लगे हैं कि समाजवादी पार्टी ने एक बहुत ही पढ़ा लिखा और युवा प्रत्याशी हमारे बीच उतारा है। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि हमें संगठन के साथियों के साथ संवाद करके हर बूथ पर सतर्क रहना है जिससे भाजपा के लोग आम जनमानस को गुमराह न कर सकें। जिला उपाध्यक्ष सौरव गांगुली कटियार ने कहा की संगठन और प्रत्याशी जब मिलजुलकर कार्य करेंगे तभी एक सकारात्मक माहौल तैयार होगा।

जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा की हमारे फ्रंटल संगठन पार्टी की रीड है सभी फ्रंटल संगठनों को एक टीम बनाकर जनपद के हर विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर पहुंचने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव जहान सिंह लोधी ने संगठन की ओर से आए हुए समस्त विचारों को सुनकर लिखित सूचना के माध्यम से अमल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा पार्टी संगठन हर हाल में प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और जिताकर ही भेजेगा। बैठक में बिल्लू श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष कमालगंज, मुजिबुल हसन, बंटी यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी ने अपने विचार रखे।इस मौके पर नंदकिशोर दुबे, बेचें लाल यादव प्रदेश सदस्य सैनिक प्रकोष्ठ, जिला सचिव अफजाल अंसारी ,विनीत परमार, विशाल यादव, अजय यादव, नीलम चौहान, रामू गुप्ता, समीर मिर्जा बेग, रवि अहमद अंसारी आदि नेतागढ़ मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?