फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आज गंगा घाट पांचाल घाट पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में गंगा ग्रामों से आए गगांदूत एवं अन्य युवाओं ने प्रतिभाग किया जिला |
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हम सभी घर घर तिरंगा कार्यक्रम मना रहे हैं | आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी युवा साथी मिलकर सामाजिक कार्य में मिलकर अपना सहयोग प्रदान दे | अपने पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अपने वृक्ष, नदियों आदि को संरक्षित करें |हम सभी जानते हैं कि हमारी गंगा नदी एवं अन्य नदियां हम सबको जीवन प्रदान करती है |
नदियों के किनारे कई लोग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं |जिस तरह से हम सभी लोग मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं उसी तरह से हम सभी को मिलकर अपनी नदियों को गंदगी से मुक्त कर आजाद करें | आवश्यकता है कि प्रत्येक युवा इस कार्य को जिम्मेदारी के साथ लेते हुए कार्य करें एवं अन्य लोगों तक इस अभियान को पहुंचाएं |
जब हमारा पर्यावरण संतुलित एवं स्वच्छ होगा तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित होगा |हमें अपने साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी सवच्छ सुंदर वातावरण देने के लिए अपने पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए | इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री राम रहीस, ग्राम प्रधान नसीरुद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किए |उपस्थित सभी युवाओं ने मिलकर मौनी आश्रम गंगा घाट के निकट वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया | इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले गंगादूत एवं अन्य युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |उपस्थित सभी लोगों को मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की शपथ भी दिलाई गई |कार्यक्रम में गंगा दूत नीलम,नीतू, निशू कटियार, नेमा, विकास यादव,अनमोल, रोहित मौर्या,नितिन गुप्ता एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे |