सरकार के नियमों की उड़ती धज्जियां-नशेड़ी शिक्षक विद्यालय में शराब के नशे में धुत होकर मर्यादा को कर रहा तार-तार

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट राजेपुर के विकास खंड के गांव परमापुर विद्यालय में किस तरीके से प्रधानाचार्य उड़ा रहे प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां। उन्हें ज्ञान ही नहीं कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है वह संसार में सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षकों के द्वारा ही जहां बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है तो वही नशेड़ी शिक्षक विद्यालय में शराब के नशे में धुत होकर अपनी मर्यादा को तार-तार कर रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को विद्यालय में देखने को मिला। नशे में धुत यह नशेड़ी शिक्षक बुधवार को विद्यालय में शराब के नशे में चूर होकर अपने कपड़े उतार कर शर्म को तार-तार करने लगा। विद्यालय में ही बच्चों के सामने नशेड़ी शिक्षक ने अपना पेंट उतार दिया और चारों तरफ इधर-उधर घूमते हुए जमीन पर लेट गया। बच्चों के लिए बनाया गया मिड डे मिल भी इस नशेड़ी शिक्षक ने फेंक दिया। इससे पूर्व भी प्राथमिक विद्यालय परमापुर के संबंध में शिक्षक की शिकायत की जा चुकी है परंतु किसी प्रभाव के कारण बार-बार यह शिक्षक प्रशासन के प्रकोप से बचता रहा है और इसी कारण उसे नशेड़ी शिक्षक के हौसले लगातार बुलंद होते गए। जिसकी बुधवार को सीमा टूट गई। नशे की हालत में शिक्षक ने बच्चों को मारा पीटा जिससे बच्चे अधिक भयभीत होकर इधर-उधर भाग गए। शराब का ऐसा भूत शिक्षक पर चढ़ा हुआ था जैसे मानो कि उसे शासन के नियमों की तनिक भी परबाह ही नहीं रही। सरकार के नियमों को ताक पर रखकर जब यह शिक्षक खुलेआम विद्यालय में शराब पीकर अपनी दबंगई दिखाता है तो ऐसे में कल्पना की जा सकती है कि बच्चों को किस माहौल में कैसी शिक्षा प्राप्त होती होगी? वह इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच करा कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?