अमृतपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर पश्चिमी में पशु चिकित्सालय में ताला जड़ा होने से क्षेत्र के पशु पालक चिंतित से नजर लग रहे हैं। वहीं ग्रामीण राम बहोरन ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों को सूचना दी। कि पशु चिकित्सालय बंद है। कि मेरी भैंस बीमार पड़ी है। मैं कई बार पशु चिकित्सालय गया। लेकिन अस्पताल नहीं खुला था। जिससे मेरे द्वारा प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर अपनी भैंस की दवा लेनी पड़ी। प्राइवेट डॉक्टर की दवा अधिक महंगी हमको पड़ी अगर यही अस्पताल खुला होता तो हम अपनी जेब का खर्च बचा सकते थे। एक तो हम क्षेत्र के लोग बारिश और ओला वृष्टि से हमारे क्षेत्र की फैसले बर्बाद हो गई। अस्पताल न खुलने से हम अपने पशुओं की दवाई प्राइवेट डॉक्टरों से लेते हैं। जो हमको अधिक महंगी पड़ती है। ग्रामीण मदनपाल रमेश पुष्पेंद्र अनुज ने बताया कि पशु चिकित्सालय में आने वाली दवाई का भी पता नहीं चलता है। कि कौन से पशुपालक को दवाई वितरित की जाती है। ग्रामीणों से जब ताला लगा होने के बारे में पूछा तो उपरोक्त ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सालय में कई महीनो से ताला जड़ा हुआ है। डॉक्टर का भी अता-पता नहीं चलता है। डॉक्टर अपनी मनमानी के चलते अस्पताल नहीं खोलते हैं।