अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग चौड़ीकरण होने के बाद इस रोड पर वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। कोलाघाट पुल बंद होने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन इसी रोड से होता है। जिसके कारण अब इस रोड पर दुर्घटना होने का आंकड़ा सबसे अधिक हो गया है। इसी का परिणाम है कि आज शाम ढलते ढलते अमृतपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस अड्डे के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिडन्त हो गई।
इसमें मोटरसाइकिल सवार गोपाल सिंह सोमवंशी 27 वर्ष पुत्र अश्वनी सोमवंशी निवासी ग्राम नगला हुसा की मौके पर मौत हो गई। भिडन्त इतनी जोर थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। जो लोग वहां से गुजर रहे थे उन्होंने जब इस घटना चक्र को देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। अमृतपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जहां पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी वर्षा दो बच्चे तीन वर्षीय वेदांत एवं 2 वर्षीय बेटी कान्हा और अपनी मां आशा देवी को रोता बिलखता छोड़ गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग जाने में कामयाब रहा।