Download App from

पहलगाम बस हादसा:एटा के जवान अमित कुमार के शहीद होने की खबर, परिवार में मचा कोहराम

 


एटाः जम्मू-कश्मीर पहलगाम बस हादसे में एटा के आईटीबीपी जवान अमित कुमार शहीद हो गए. मंगलवार को अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भरी बस ब्रेक फेल होने के चलते बस गहरी खाई में जा गिरी, जिससे सात जवानों की मौत हो गई. इसमें एटा के अवागढ़ थाना के बरा भौंसेला निवासी आईटीबीपी जवान अमित कुमार भी शामिल थे. अमित कुमार के शहीद होने के बाद से पूरे गांव मातम छाया हुआ है. बस में कुल 39 जवान सवार थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहलगाम बस हादसे में एटा के आईटीबीपी जवान अमित कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली पूरे घर में कोहराम मच गया. अमित कुमार की पत्नी प्रीति गर्भवती हैं. परिजनों ने देर शाम तक प्रीति को हादसे की जानकारी नहीं दी है, अमित कुमार 2007 में आईटीबीपी में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे. करीब डेढ़ महीने पहले वो छुट्टी पर गांव आए थे और 12 दिन रुकने के बाद फिर ड्यूटी पर चले गए.
मंगलवार को आईटीबीपी मुख्यालय ने फोन कर हादसे की सूचना दी गयी. परिवार को बताया गया कि जिस बस में वह जा रहे थे, वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में अमित जख्मी हुए हैं, हालांकि यह नहीं बताया गया था कि उनकी मृत्यु हो गई है, जिसके चलते परिवार और गांव में इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी. देर शाम परिवार को अमित की मौत होने की जानकारी मिली.
गांव में उनके पड़ोसी जितेंद्र ने बताया कि अमित की पहली पत्नी की प्रसव के दौरान मौत हो गई, 2020 में उनकी दूसरी शादी प्रीति से हुई, वह अभी गर्भवती है, चार भाइयों में अमित सबसे छोटे थे, तीन भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं पिता कुंवरपाल खेती से गुजारा करते थे, पिता और मां रामवती काफी वृद्ध हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल