अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अपराध करने वालों पर पुलिस की गाज गिर रही है।पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपने हुए हैं।आगामी त्यौहारों को देखते हुए अमृतपुर थाना पुलिस अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। फ्लैग मार्च के साथ-साथ रात्रि गस्त और दिन में भी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है। इसी क्रम में ग्राम चपरा निवासी भानु प्रताप पुत्र जबर सिंह उम्र 23 जवाहर सिंह पुत्र सूबेदार उम्र 58 को कानून व्यवस्था बिगाड़ने अराजकता फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। कानून की धारा 151 के अंतर्गत चालान करते हुए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को अमृतपुर तहसील न्यायालय में पेश किया।
