आरोप: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से वृद्ध की मौत

कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, शाहनवाज खान की रिपोर्ट 

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव रामनगर मजरा रायपुर निवासी धर्मजीत पुत्र किशन लाल उम्र-60 बर्ष अपने खेतों में काम कर रहे थे। काम करते समय अचानक उनकी सांस उखड़ने लगी और वह इलाज के लिए अप्रशिक्षित झोला छाप डाक्टर को दिखाने चले गए।


उनके पुत्र संदीप ने बताया की उनके पिताजी सांस के मरीज थे आज वह खेतों पर काम कर रहे थे तभी अचानक उनकी सांस फूलने लगी थी। रायपुर गांव के ही अजय भारतीय के मकान में रह रहे झोलाछाप डॉक्टर प्रभात के यहां दिखाने गए तो उस झोलाछाप डॉक्टर ने उसके पांच इंजेक्शन एक साथ लगा दिए जिससे धर्मजीत की हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने आनन फानन में धर्मजीत को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर अमरेश ने धर्मजीत को मृत घोषित कर दिया। धर्मजीत अपने पीछे अपनी पत्नी उमा देवी व आठ पुत्र को छोड़ गए वही एक पुत्र की शादी नही हुई थी घटना की सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी अपने हमराहियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर प्रभात के इलाज से पूर्व में भी कई मासूम लोगों की मौते हो चुकी है। 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?