लोकसभा चुनावों से पहले सपा ने किया बड़ा फेरबदल,शराफत अली बने सपा जिलाध्यक्ष

हरदोई ,आरोही टुडे  न्यूज, ज्ञानेश मिश्रा की रिपोर्ट- प्रत्याशी चयन में माथापच्ची कर रही समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अपने संगठन के भी कील कांटे दुरुस्त करना शुरू कर दिए हैं। लोकसभा चुनावों में इस बार जीत के लिए सपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए उसने जिले के संगठन में भी बड़ा फेरबदल कर जिलाध्यक्ष को बदल कर अपने पुराने विश्वसनीय चेहरे को जिलाध्यक्षी की कमान सौंपी है।
अब तक सपा जिलाध्यक्ष के तौर पर जिले की कमान संभाल रहे वीरेंद्र यादव बीरे के स्थान पर शराफत अली को एक बार फिर जिलाध्यक्ष बनाया गया है। शराफत अली का मनोनयन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किया है। बतातें चलें कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाए गए शराफत अली चौथी बार जिलाध्यक्षी की कुर्सी संभालेंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?