कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत मोहल्ला जवाहरगंज में हुई जिसमें जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने भाजपा प्रत्याशी को तत्काल हटाने की मांग की। पंचायत में सर्वसम्मति से कहा गया कि भाजपा की एक जनसभा में जनप्रतिनिधि मुकेश राजपूत द्वारा एक युवक से अभद्रता की गई। युवक द्वारा जनपद फर्रुखाबाद के विकास से संबंधित कुछ प्रश्न सांसद मुकेश राजपूत जी से किए गए। जिससे सांसद जी भड़क गए और उक्त युवक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वोट न देने को कहा।भारतीय किसान यूनियन भानू इसकी कड़ी निंदा करती है भाकियू भानू भाजपा समर्थित संगठन है। भारतीय किसान यूनियन भानू मांग करती है ऐसे प्रत्याशी को तत्काल हटाया जाए। भाजपा से किसी और सभ्य, ईमानदार ,जनप्रिय प्रत्याशी को भाजपा से लाया जाए। अन्यथा भारतीय किसान यूनियन भानू जनपद फर्रुखाबाद में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत का कड़ा विरोध करेगी।ऐसे जनप्रतिनिधि जनता से वोट लेना जानते हैं लेकिन जनता का सम्मान करना नहीं जानते।जिसे जनता से ठीक से बात करना भी नहीं आता जनता की बात सुनना नहीं आता और घमंड में इतना चूर है कि जनता को सीधे बोल रहे हैं तुम वोट मुझे मत देना। आखिर कौन-सी ऐसी ताकत है जिससे माननीय जी जनता के वोट के बिना कैसे जीत जाएंगे?हमें इनके घमंड को तोड़ना ही होगा। ऐसे जनप्रतिनिधि की जनपद फर्रुखाबाद को बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।हम इसका कड़ा विरोध करेंगे। भाजपा द्वारा प्रत्याशी को बदला जाए। अन्यथा भारतीय किसान यूनियन भानू ऐसे प्रत्याशी को जीतने नहीं देंगी।
पंचायत में जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला संगठन और प्रचार मंत्री अमरीश कुमार शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला संगठन सचिव रामवीर, जिला संगठन मंत्री प्रताप सिंह गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, नगर मीडिया प्रभारी अनुज सक्सेना, तहसील उपाध्यक्ष महिपाल राजपूत, तहसील सचिव विजय शाक्य, रक्षपाल,वीरू आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।