फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज- प्राथमिक विद्यालय कुसुमापुर वि0क्षे0 राजेपुर के तीन बच्चों आदित्य , रोहित , शोभित का चयन सर्वोदय विद्यालय एवं एक बच्चे कु० शिखा का चयन नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में हुआ।एक माह पूर्व हुई परीक्षा में विद्यालय के 13 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमे से 4 बच्चों ने सफलता हासिल की। बच्चों का सफल परिणाम आते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।सभी अभिवावकों ने विद्यालय आकार इंचार्ज प्रधानाचार्य शिवम दीक्षित एवं शिक्षिका प्रेमलता यादव व खुशबू चौहान को मिष्ठान भेंट कर धन्यवाद दिया कि आपकी मेहनत रंग लाई और बच्चों ने सफलता प्राप्त की।
इंचार्ज प्रधानाचार्य शिवम दीक्षित ने बताया कि बच्चों की सफलता पर सबसे अधिक प्रसन्नता और खुशी अभिवावकों को एवं गुरु को होती है।गुरु सदैव प्रयास करता है कि उनका हर एक बच्चा बहुत आगे तक जाए।उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में प्रतिदिन सुबह एवं दोपहर को दैनिक प्रार्थना के साथ साथ सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों की एक सामूहिक चर्चा की जाती है जिसमें सभी बच्चे बहुत ही मन से प्रतिभाग करते हैं।सभी ग्रामवासियों को उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि यदि आप अपना बच्चा हमारे विद्यालय में लगातार भेजेंगे तो मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मेरा एक एक बच्चा इसी प्रकार सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचेगा।
चयनित बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं उनके ट्यूशन अध्यापक दलसिंह यादव एवं अपने माता पिता को दिया।उन्होंने बताया की मेरा सपना किसी अधिकारी पद पर जाकर देश की सेवा करने का है।
ब्लॉक राजेपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार भी समय समय पर विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों के शैक्षिक स्तर का आंकलन करते हैं।खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी अभिभावकों एवं चयनित बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
ए0आर0पी अजय शुक्ला, योगेश दीक्षित , संकुल दीपक मिश्रा , नितिन द्विवेदी , भूपेश पाठक जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अन्य सभी शिक्षकों ने प्रधानाचार्य एवं स्टाफ को बधाई देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में बच्चों एवं अभिभावकों को जल्द ही सम्मानित करने का निर्णय लिया।