फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट राजेपुर थाना क्षेत्र गांव सलेमपुर में बीते दिनों दिनाक 23/ 7 को अनंतराम शर्मा पुत्र शांति स्वरूप निवासी सलेमपुर के दुकान से जनरेटर चोरी हो गया था वहीं बबलू निवासी सलेमपुर का इंजन रामकृष्ण निवासी सलेमपुर का 15 / 6 में सड़क किनारे से ट्राली चोरी हुई थी जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई थी।
राजेपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने जीतू कबाड़ी निवासी गंगानगर सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया है जीतू कबाड़ी के यहां से पुलिस ने अल्टरनेटर भी बरामद किया है।