अचानक आग लगनें से 5 बीघा गेंहू की कटी फसल जलकर राख

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

थाना क्षेत्र के गांव पश्चिमी गोटिया में आग लगनें से 5 बीघा गेंहू की कटी फसल जलकर राख हो गयी. पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की. पुलिस नें सामने विवाद भी हो गया . जिसे शांत किया गया. थाना क्षेत्र के ग्राम गौंटिया निवासी बुद्धपाल का खेत चाचूपुर जटपुरा में है. जिसमे गेंहू की 5 बीघा फसल कटी हुई लगी थी. जिसमे अचानक बुधवार को दोपहर आग लग गयी. आग से सूखी गेंहू की फसल नें बारूद का काम किया. देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप धारण कर लिया .

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रणविजय सिंह व डायल 112 पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस नें पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाया. दमकल काफी समय बाद मौके पर पंहुची . बुद्धपाल के पुत्र गोलू नें गाँव के ही पूर्व प्रधान के पुत्र पर आग लगवानें का आरोप लगाया. जिसके बाद मौके पर ही आपस में गाली-गलौज हो गया. बाद में पुलिस नें मामले को शांत कर दिया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?