फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- सामाजिक वानिकी वन विभाग एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ज्ञानफोर्ट इन्नोवेटिव स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे ।उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों एवं अन्य लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण को संरक्षण रखने के लिए प्रयास करना चाहिए।यह सभी का कर्तव्य है कि हम अपने वातावरण को साफ-सुथरा स्वच्छ रखें,अपने पौधों का संरक्षण करें,जल का संरक्षण करें। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा अपने स्तर से प्रयास अवश्य करें जिससे हमारे पर्यावरण का संरक्षण हो और धरती हरी भरी रहे।
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस की इस बार की थीम प्लैनेट बनाम प्लास्टिक है जिसके लिए जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक हम सभी के जीवन में एक जहर का काम करती है।हम सभी को कोशिश करनी चाहिए की प्लास्टिक का उपयोग न करें और अन्य लोगों को भी प्लास्टिक का उपयोग करने से रोकें। प्लास्टिक की जगह कागज,कपड़े आदि का उपयोग करें ।पृथ्वी को प्लास्टिक से बचने के लिए एक विशेष अभियान चलाएं जिसमें प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ लें। विद्यालय के प्रधानाचार्य टी सुशील कुमार ने कहा कि आने वाले भविष्य में जिस तरह से हमारे पर्यावरण का दोहन हो रहा है वह काफी चिंताजनक है।
यदि अभी हम नहीं संभले तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर धरती को बचाने एवं प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया।इसी क्रम में युवाओं ने कविता व स्लोगन के माध्यम से भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उपस्थित सभी अतिथिगणों के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने अपने पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर भारतीय वन्यजीव संस्थान के शुभम कटियार,गंगादूत निशु कटियार एवं समस्त शिक्षागण उपस्थित रहे।