राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड के सरकारी हैैण्डपम्प के साथ पानी की टंकियां भी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है।जनपद फर्रुखाबाद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।मुख्य विकास अधिकारी नें कड़े तेवर अपनाते हुए केवल कुछ चुनिंदा सचिवों पर ही गाज गिरायी तथा उसके बाद शांत होकर चुपचाप बैठ गए।जिसके बाद भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग सकी।शासन द्वारा लगाए गए सरकारी हैैण्डपम्प सफेद हाथी नजर आ रहे हैं।राजेपुर थाना क्षेत्र के तिराहे व चौराहे पर लगाए गए हैैण्डपम्प अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं।हेडपंपों पर पानी नहीं आ रहा है और हैैण्डपम्प जर्जर अवस्था में है।यही हाल राजेपुर थाना क्षेत्र के लगभग समस्त ग्रामीण क्षेत्रों का है।उच्च अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं।एक तरफ जहां सरकार विकास के लिए बड़े-बड़े वादे करती है वहीं सरकार के वादे फेल होते नजर आ रहे हैं।सरकारी नलों को रीबोर नहीं कराया जा रहा है।सरकार द्वारा उनकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों के सचिवों को दी गयीं थी लेकिन सचिवों द्वारा रिबोर के नाम पर केवल रुपए निकले जाते हैं।अमृतपुर निवासी नन्हे अवस्थी उर्फ़ उस्ताद, उमाकांत अवस्थी, सर्वेश अवस्थी, राजीव अग्निहोत्री, आदि लोगों नें बताया है कि जब से पानी कि टंकी के पाइप डाले गए है तब से आज तक पानी की बूंद नसीब नहीं हुई है।