सामुदायिक शौचालय केंद्र में गंदगी का अम्बार…..

राजेपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया में सामुदायिक शौचालय केंद्र में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।सामुदायिक केंद्र की दीवारें जर्जर अवस्था में हैं। मरम्मत के नाम पर कई बार रूपयों की निकासी हुई लेकिन आज तक मरम्मत नहीं हुई। सामुदायिक शौचालय केंद्र केवल नाम के लिए बनाकर खड़ा कर दिया गया है। सरकार को चूना लगाकर उसमें मरम्मत के नाम पर हजारों रुपयो की निकासी भी होती है। लेकिन ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर है।सामुदायिक शौचालय केंद्र के अंदर की हालत खस्ता है। जिसकी सीटें व टायल टूटी पड़ी है। इस शौचालय की दीवार पर स्वच्छ भारत मिशन का स्लोगन लिखा हुआ है और निर्माण की तिथि सन 2020-21 अंकित की गई है। 3 साल के अंदर इस शौचालय की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि यहां पर कोई भी गांव का व्यक्ति शौच क्रिया के लिए नहीं जा सकता। लाखों रुपए की लागत से बनाया गया सामुदायिक शौचालय में भ्रष्टाचार करते हुए पैसे की बंदर बांट की गई है। ना तो कोई अधिकारी इस तरफ ध्यान देता है और ना ही इसकी जांच की जाती है। यह तो एक ग्राम पंचायत का नमूना मात्र है। ऐसे गंगा पार की तमाम ग्राम पंचायतो में गोलमाल किया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?