अमृतपुर,फर्रुखाबाद, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
ग्राम करनपुर दत्त निवासी निर्मला देवी पत्नी मोतीलाल ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उन्होंने अपने ही गांव के लटूरी से जमीन खरीदी थी। जिसका बैनामा उन्होंने तहसील अमृतपुर में कराया था। दबंग पड़ोसी हरिश्चंद्र पुत्र बाबूलाल ने बैनामे की जमीन पर उपले रखकर कब्जा करना शुरू कर दिया। जब उनसे वहां से हटने के लिए कहा गया तो गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी। गांव के लोगों ने भी विवाद को सुलझाने का प्रयास किया परंतु दबंग किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।