एसीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को देखकर लगाई फटकार

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात सुधारने के नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण आज एसीएमओ दलबीर यादव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।एसीएमओ दलबीर सिंह द्वारा राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।पानी की भी समस्या जटिल बनी हुई है।अव्यवस्थाओं को देखकर मीडिया के सामने एसीएमओ ने अपनी भड़ास निकाली।लेबर रूम में भी गंदगी पाई गई। स्टाफ नर्स और सोनू सिंह फोर एजेंसी के संबंध एसीएमओ को कोई जानकारी नहीं दे सकी। और किसी पर भी आरसी नंबर अंकित नहीं कर पाई और नई अंकित करने का प्रयास किया।निरिक्षण के दौरान ही अपनी स्वेच्छा से चली गई। जिसको एसीएमओ द्वारा घोर लापरवाही बताया गया।एसीएमओ ने बताया है कि उनके निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ धीरे-धीरे खिसक गया। वहीं चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी भी मौके पर उपस्थित नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर चेक किया तो उसमें भी कई कटिंग पाई गई।उन्होंने मीडिया को बताया कि राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम है।6-6,7-7 स्टाफ नर्स के तैनात होने के बावजूद भी लेबर रूम में गंदगी पाई गई। कर्मचारियों के मौके पर न मिलने के कारण उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके अंदर घोर नाराजगी भरी हुई है।जिसमें सुधार के लिए उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित किया जाएगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?